गोलोक एक्सप्रेस, भक्ति के क्षेत्र में भक्तों का उत्साह वर्धन करने हेतु नित नए आयाम स्थापित करते रहते हैं। इसी प्रयास में ऑनलाइन के साथ-साथ गोलोक एक्सप्रेस द्वारा समय-समय पर फिजिकल इवेंट्स भी आयोजित किए जाते हैं। भक्ति के प्रचार प्रसार हेतु जन जन तक भगवद् ज्ञान पहुंचाने,जनमानस को भ्रमित करती भक्ति मार्ग की गलत धारणाओं का खंडन करने ,साधकों के साथ मिलजुलकर भक्तिमय आनंद लेते हुए भक्तों में जोश लाने , गोलोक एक्सप्रेस का यह बहुत ही प्यारा प्रयास है। अलग-अलग शहरों में गोलोकियन्स मिल जुलकर विभिन्न सेवाओं के माध्यम से इन सत्संग को आयोजित करते है जहां गोलोक एक्सप्रेस टीम , फाउंडर और को-फाउंडर के साथ वहां स्वयं आकर सत्संग का नेतृत्व करते हैं। आसपास के भक्तजन एकत्र हो हर्षोल्लास के साथ, भक्ति की मस्ती में लीन हो गोलोक एक्सप्रेस सत्संग समारोह का आनंद लेते हैं। फाउंडिंग टीम के साथ सत्संग का आनंद लेते हुए भक्तों का जोश देखते ही बनता है। यहां गोलोक एक्सप्रेस द्वारा भक्ति मार्ग की गलत धारणाओं का खंडन किया जाता है , नाम जप की महिमा बताते हुए माला पर नाम जाप करना सिखाया जाता है, भगवान जी के गुणगान के साथ भजनों का आनंद लिया जाता है साथ ही भक्त जन अपने अपने अनुभव भी साझा करते हैं। सभी आए हुए भक्तजनों को सरल भागवत गीता सार रूप , माला , माला बैग, टैली काउंटर और मंत्र बॉक्स उपहार स्वरूप दिए जाते हैं। आरती के साथ समारोह का समापन किया जाता है साथ ही सभी भक्तों के लिए प्रसादम कि व्यवस्था की जाती है। ऐसे फिजिकल सत्संग के आयोजन से भक्तों में अद्भुत उमंग और जोश भर जाता हैं , गुरु और भक्तों के ऐसे भक्ति भाव सहित मिलने से भक्ति का आनंद कई गुना बढ़ जाता है जो भक्तों के आध्यात्मिक प्रगति में सहायक बनते हैं।
सकारात्मक समाज के निर्माण हेतु घर-घर मंदिर हर मन मंदिर का लक्ष्य लिए निस्वार्थ सेवा भाव से जन-जन तक पहुंचने हेतु विभिन्न शहरों में गोलोक एक्सप्रेस फिजिकल इवेंट्स का होना, सचमुच सराहनीय प्रयास है। ऐसे फिजिकल सत्संगों के द्वारा भक्तों में भक्ति का जोश बनाए रखने के लिए गोलोक एक्सप्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद।