Call us today: +91 8923120825
Email us :- info@golokexpress.org
Ghar Ghar Mandir Har Man Mandir

Online Classes

आधुनिक युग में देश विदेश को जोड़ते इंटरनेट का हर क्षेत्र में उपयोग किया जाता है , जिसपर हर वर्ग भारी मात्रा में सक्रिय है। ज्यादा से ज्यादा जन तक कम से कम समय में पहुंचने का यह एक माध्यम है, जो सभी वर्ग के लिए सहज उपलब्ध है और बहुत ही सुविधाजनक भी। वही समाज का एक वर्ग इसके दुरुपयोग से चिंतित है ऐसे में इस टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करते हुए गोलोक एक्सप्रेस फ्री ऑनलाइन क्लासेस लेकर आया है जो आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए आनलाइन मंच है , जहां हम श्रीमद् भगवद् गीता, श्रीमद् भागवतम महापुराण और श्री रामचरितमानस जैसी महान ग्रंथ का अध्ययन करते हैं हॉलिस्टिक एज्युकेशन और लाइफ के फंडे जैसे टॉपिक भी करवाए जाते हैं। इतना ही नहीं वैदिक संस्कृति से संबंधित सभी त्योहारों की यहां संपूर्ण जानकारी दी जाती हैं।
सबके हितार्थ कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग तक इस आध्यात्मिक ज्ञान को अगर पहुंचना है तो ऑनलाइन क्लासेस सर्वोपरि सर्वोत्तम है। समय की मांग को देखकर समाज कल्याण हेतु निस्वार्थ सेवा भाव लिए गोलोक एक्सप्रेस ने बहुमूल्य ग्रंथों का आध्यात्मिक ज्ञान जन-जन तक पहुंचाने , भक्ति का प्रचार प्रसार करने , घर-घर मंदिर और हर मन मंदिर बनाने के उद्देश्य से फ्री ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की। इससे जुड़कर कोई भी आसानी से बिना समय गवाएं बिना किसी परेशानी , अपने किसी भी कर्तव्य को छोड़े बिना , कोई भी शारीरिक कष्ट लिए बिना वातावरण को दूषित किए बिना अपनी सुविधा अनुसार पूरे परिवार के साथ निश्चित हो पूरी तरह से मुक्त इन सत्संग का लाभ ले सकता है और अपने जीवन को सकारात्मक बनाते हुए एक सकारात्मक समाज का निर्माण करने में योगदान दे सकता है।
गोलोक एक्सप्रेस सप्ताह के सातों दिन , युटुब लाईव, फेसबुक , व्हाट्सएप इंस्टाग्राम स्पॉटिफाई , ट्विटर पर उपलब्ध है। पैसे की चिंता किए बिना कहीं आने जाने की दुविधा से बचने और अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निभाते हुए , पूर्ण श्रद्धा और भाव से सत्संग का आनंद ले सकें इस सुंदर अद्भुत सोच के साथ गोलोक एक्सप्रेस के फाउंडर डॉ. निखिल गुप्ता जी और को फाउंडर एडवोकेट नितिन गुप्ता जी ने इस ऑनलाइन मॉडल को फ्री रखने का निर्णय लिया है जिससे प्रभु जी से जुड़ने के लिए साधकों को किसी भी प्रकार की रुकावट ना आए। आईए इस कलयुग जैसे वातावरण में बहुमूल्य इस आध्यात्मिक ज्ञान को मुफ्त में लेते हुए जीवन को आनंदमय बनाते हैं।

यदि आप हमारे मिशन “घर घर मंदिर हर मन मंदिर” में योगदान देना चाहते हैं, तो कृपया दान करने के लिए यहां क्लिक करें Donate Now