Call us today: +91 8923120825
Email us :- info@golokexpress.org
Ghar Ghar Mandir Har Man Mandir

My Spiritual Journey

गोलोक एक्सप्रेस दो तरफा संवाद प्रक्रिया पर आधारित प्रतिमान है जहां आध्यात्मिक गुरु की शिक्षाओं के साथ साथ भक्तों के विचारों और भावनाओं को व्यक्त किए जाने पर भी समान रूप से बल दिया जाता है। गोलोक एक्सप्रेस में भक्तों के चहुमुखी विकास पर बल दिया जाता है और भक्तों को इतना सक्षम बनाया जाता है की वे और जनों को भी प्रेरित कर उनके जीवन में भी भक्ति का दीया प्रज्वलित कर सकें। अतः आध्यात्मिकता के सैद्धांतिक पहलुओं को किस प्रकार व्यवहारिक जीवन में अपनाकर अपने वर्तमान और भविष्य को वास्तविक रूप में सुदृढ़ बनाया जा सकता है इसका ज्वलंत उदाहरण गोलोकियंस की आध्यात्मिक यात्रा है जिसे इनके द्वारा अपने जीवन में सुंदर सकारात्मक बदलाव लाए जाने पर विश्व के सामने आदर्श रूप में प्रस्तुत किया गया है ताकि अन्य जन भी प्रेरणा लें और अपने जीवन को सही रूप से संचालित कर ईश्वर के साथ अपने भूले हुए रिश्ते को पुनः स्थापित कर सकें। किसी भी भक्त की आध्यात्मिक यात्रा उनके जीवन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण आयाम का प्रतिबिंब है, जिससे हमें यह प्रेरणा मिलती है की किस प्रकार जीवन में आने वाले दुखों से निवृत्त होने, ईश्वर को जानने की जिज्ञासा अथवा कुछ पाने की चाह यदि स्वयं ईश्वर से की जाए तो न केवल भगवान इन सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं अपितु हमारे जीवन के रुख को ही सही दिशा में मोड़कर अध्यात्म की ऐसी गाड़ी में हमें बिठा देते हैं जिसका गंतव्य गोलोक धाम और ईश्वर की शुद्ध भक्ति है। गोलोकियन्स की आध्यात्मिक यात्रा से हम सीखते हैं की हम भक्ति को जीवन का एक अभिन्न अंग बना सकते हैं और अपने नियत कर्म ईश्वर की प्रसन्नता के लिए करते हुए किस प्रकार ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। सांसारिक जीवन में केवल चुनिंदा लोग अपने विचार व भाव व्यक्त कर पाते हैं क्योंकि न तो समाज की ओर से उन्हें उत्साहित किया जाता है और न ही वे स्वयं इतने सक्षम होते हैं की अपने दृष्टिकोण को दूसरों के सामने व्यक्त कर सकें। साथ ही आधुनिकता की अंधी दौड़ में हर व्यक्ति खुद को अकेला और निराश महसूस करता है और अपने जीवन की समस्याएं अथवा उपलब्धियां किसी से भी साझा करने में एक डर महसूस करता है। ऐसे में गोलोक एक्सप्रेस भक्तों का हाथ पकड़कर उन्हें इस झिझक से मुक्त करने का प्रयास कर रहा है ताकि वे अध्यात्म से संबंधित किसी भी विचार को साझा करने में भयभीत न हो और साथ ही साथ आध्यात्मिकता किस प्रकार सांसारिक दुखों से बाहर निकलने का और हर पल आनंदित रहने का एक सुंदर मार्ग है, इस सत्य से अनभिज्ञ लोगों के जीवन को मार्गदर्शन दे सकें।

यदि आप हमारे मिशन “घर घर मंदिर हर मन मंदिर” में योगदान देना चाहते हैं, तो कृपया दान करने के लिए यहां क्लिक करें Donate Now