Call us today: +91 8923120825
Email us :- info@golokexpress.org
Ghar Ghar Mandir Har Man Mandir

Learning from BG

श्रीमद् भगवद् गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। हमारे जीवन के हर क्षेत्र में मदद करती है। हमारे अंदर के कई अनगिनत सवालों के जवाब भी देती है। यह प्लेलिस्ट गोलोक एक्सप्रेस के उन भक्तों की वीडियो सीरीज है जिन्होंने गोलोक एक्सप्रेस के साथ श्रीमद् भगवद् गीता का अध्ययन पूरा किया है और गीता की शिक्षाओं से जीवन का वास्तविक अर्थ समझ खुशी को प्राप्त किया है।

 गोलोकियन्स की सरल भगवद् गीता से सीख यह एक ऐसी प्लेलिस्ट है जिसमें गोलोकियन्स ने सरल भगवद् गीता के अध्ययन से वास्तविक अर्थ में क्या पाया, क्या समझा, गीता की किन शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारा है साथ ही इससे उन्हें क्या लाभ हुए और आज वह कैसे महसूस कर रहे हैं इस बारे में अपने विचार अपने अनुभव  सेवा भाव से रख रहे हैं। 

गोलोकियन्स की सरल भगवद् गीता से सीख इस प्लेलिस्ट का मुख्य उद्देश्य यही है की भक्ति का प्रचार प्रसार हो ज्यादा से ज्यादा लोग सरल भगवद् गीता का अध्ययन करें और भगवान जी से जुड़कर अपने जीवन के मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहे।

गोलोकियन्स का बढ़ता आत्मविश्वास और जीवन के प्रति क्लेरिटी देख कर दुसरे को प्रेरणा मिलती है और वह भी अध्यात्म की ओर अपना पहला कदम लेते हुए श्रीमद् भगवद् गीता अध्ययन करने का प्रयास करते हैं।

घर-घर मंदिर हरमन मंदिर का लक्ष्य लिए गोलोक एक्सप्रेस का यह प्रयास बहुत ही उल्लेखनीय है इस प्लेलिस्ट के माध्यम से जहां जन-जन में गीता महात्म्यका प्रचार होता है वही भक्तों में भर भर कर आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है। उनमें सेवा भाव आता है, विनम्रता आती है और भक्ति के प्रचार प्रसार में सहयोग भी होता है। इस सुंदर और अनोखे प्रयास के लिए गोलोक एक्सप्रेस के फाउंडर डॉक्टर निखिल गुप्ता जी का बहुत-बहुत आभार है हरि हरि बोल।

यदि आप हमारे मिशन “घर घर मंदिर हर मन मंदिर” में योगदान देना चाहते हैं, तो कृपया दान करने के लिए यहां क्लिक करें Donate Now