Call us today: +91 8923120825
Email us :- info@golokexpress.org
Ghar Ghar Mandir Har Man Mandir

Divine Experiences

दिव्य अनुभव

दिव्य अनुभव प्लेलिस्ट , गोलोक एक्सप्रेस की एक प्यारी और अत्यधिक प्रेरित करने वाली वीडियो सीरीज है। जब हम सत्संग साधना सेवा और सदाचार के माध्यम से भगवान जी के साथ अपने संबंध को मजबूत बनाते हैं , हरि नाम जाप करते हुए भक्ति मार्ग पर नित्य निरंतर चलते हैं तो हर क्षण हमें भगवान जी के होने का एहसास होता है। जहां हम भगवान जी की कृपा शक्ति को अनुभव करते हैं वही दिव्य अनुभव है।

इस प्लेलिस्ट में अनेकों गोलोकियन्स ने अपने दिव्य अनुभूतियों को साझा किया है की कैसे वह भक्ति मार्ग पर नित्य निरंतर चल रहे हैं तो उन्हें साक्षात भगवान जी की कृपा के दर्शन होते हैं। जो चीज असंभव लगती है वह भी हो जाती है , कैसे अचानक भगवान जी की ओर से उन्हें मदद मिलती है, बिगड़ते काम बन जाते हैं और उनकी हर एक इच्छा अपने आप ही पूरी हो जाती है।

भक्तों के ऐसे दिव्य अनुभवों को सुनकर श्रोता गण प्रेरित हो , भक्ति मार्ग पर चलने लगते हैं और प्रभु से अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में सफल हो रहे हैं।

जीवन में भक्ति का महत्व समझाते हुए नित्य निरंतरता से सत्संग साधना सेवा और सदाचार का पालन करने को प्रेरित करने के लिए गोलोक एक्सप्रेस के फाउंडर डॉक्टर निखिल गुप्ता जी का बहुत-बहुत धन्यवाद है हरि हरि बोल।

यदि आप हमारे मिशन “घर घर मंदिर हर मन मंदिर” में योगदान देना चाहते हैं, तो कृपया दान करने के लिए यहां क्लिक करें Donate Now