आध्यात्मिकता एक ऐसा विज्ञान है जिसे व्यक्ति अपनी जीवन रूपी प्रयोगशाला में आसानी से प्रयोग में लाकर, इसकी सार्थकता को अनुभव कर सकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं की ईश्वर को समझने के लिए भक्ति मार्ग पर चलना आवश्यक है क्योंकि ईश्वर को हम अपनी सीमित बुद्धि से नहीं, अपितु ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त करने पर ही समझ सकते हैं। अतः शास्त्रों में वर्णित भक्ति के सैद्धांतिक पहलुओं को व्यवहारिक रूप से समझने के लिए विभिन्न आध्यात्मिक क्रियाओं का सहारा लिया जाता है। इन्हीं में से एक अभ्यास है प्रभु के पवित्र नामों का यथासंभव जाप करना। गोलोक एक्सप्रेस में इसी अभ्यास को चैतन्य महाप्रभु द्वारा प्रसारित हरे कृष्ण महामंत्र द्वारा भक्तों के भीतर आध्यात्मिकता की कभी न बुझने वाली लौ को जलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी लोग कलियुग के युग धर्म- नाम जाप के महत्व को समझें और प्रभु का सुमिरन कर अपने लोक व परलोक दोनों को सार्थक बनाने में सक्षम हो सकें। हमारा वैदिक ज्ञान ईश्वर के समान शाश्वत सत्य पर आधारित है और बार बार हमारे द्वारा इस ज्ञान को भुला दिए जाने पर संतों व महापुरषों द्वारा इस ज्ञान के अमृत को मानव की बुद्धि में जागृत किए जाने के लिए नवीन आयामों का सहारा लेकर प्रचारित करने का प्रयास किया जाता है, परंतु साधारणतः सांसारिक जीवन में कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्रमाण और उपयुक्तता जाने किसी भी नवीन धारणा को जीवन में नहीं अपनाता है। इसीलिए नाम जाप से जुड़े व्यवहारिक अनुभवों के प्रत्यक्ष प्रमाण के रूप में स्वयं गोलोक एक्सप्रेस से जुड़े बहुत से भक्तों द्वारा यू ट्यूब पर chanting experiences नामक प्लेलिस्ट पर हरे कृष्ण महामंत्र के जाप द्वारा अपने व्यक्तिगत जीवन में आए सुंदर परिवर्तन व दैविक अनुभवों को साझा किया है। नाम जाप के निरंतर अभ्यास के बल पर बहुत से भक्तों के जीवन से अवसाद, चिंता, जरूरत से ज्यादा सोचना, कलह कलेश इत्यादि समाप्त हुआ है और उनके जीवन में बहुत से सकारात्मक परिवर्तन जैसे प्रेम, सद्भावना, विनम्रता, अनुशासन इत्यादि का संचार हुआ है जिससे रिश्तों में सौहार्द तथा आपसी तालमेल विकसित होने के साथ साथ भक्त अपने जीवन में संपूर्ण स्वास्थ्य व संपूर्ण खुशी को अनुभव कर पाएं हैं। इस प्रकार हम सभी भक्त अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं क्योंकि हमारे गुरुओं के माध्यम से इस अमूल्य हरे कृष्ण महामंत्र को अपने जीवन में अपनाकर हमने भी न केवल अपने जीवन को परिवर्तित करने का प्रयास किया है अपितु प्रभु के नाम के हीरे मोती अन्य भक्तों को बांटने में भी सक्षम हो सके हैं।