Call us today: +91 8923120825
Email us :- info@golokexpress.org
Ghar Ghar Mandir Har Man Mandir

Co-Founder

सह संस्थापक (Co-Founder)

गोलोक एक्सप्रेस के सह संस्थापक के रूप में नितिन गुप्ता जी को विशेष सम्माननीय स्थान प्राप्त है, ये गोलोक एक्सप्रेस के संस्थापक निखिल जी के बड़े भाई हैं। वर्तमान समय में ये हिमाचल प्रदेश के रमणीय शहर चंबा में सफल एडवोकेट के पद पर कार्यरत है और अपने परिवार सहित सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गोलोक एक्सप्रेस को आध्यात्मिकता के क्षेत्र में उन्नति की बुलंदियों पर पहुँचाने का श्रेय नितिन जी को भी जाता है, ये निखिल जी के साथ इस क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। निखिल जी की प्रेरणा से इनकी रुचि आध्यात्मिकता के प्रति जागृत हुई, सांसारिक जीवन के साथ-साथ ये प्रभु भक्ति की और उन्नमुख हुए, जिससे इनका जीवन परिवर्तित हुआ। निखिल जी की प्रेरणा से इन्होंने दिव्य शास्त्रीय ग्रन्थों का अध्ययन किया, नाम जाप को अपनाया, प्रभु की दिव्य लीलाओं को समझकर, प्रभु भक्ति के वास्तविक आनन्द को अनुभव किया।

वर्तमान समय में निखिल जी के साथ नितिन जी भी गोलोक एक्सप्रेस के सभी सत्संग कार्यक्रमों को बखूबी लीड करते हैं। प्रचार प्रसार की विभिन्न सेवाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, अपने साथ कार्य करने वाले अनेक भक्तवत्सल जनों को इन्होंने प्रभु भक्ति से जोड़ा है जो आज इनके बताए रास्ते पर चलकर गोलोक स्पसप्रेस के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं। नितिन जी के व्यक्तित्व की कुछ खास विशेषताएँ जो बरबस भक्त जनों को आकर्षित करती है, जैसे इनकी व्यवहार कुशलता, मृदुभाषीता, धीर, गंभीर स्वभाव, सौम्यता, और व्याख्या करने का अनूठा तरीका, शास्त्र ग्रन्थों के प्रति इनकी गहरी आस्था, निष्ठा व पकड़ है, सांसारिक व आध्यात्मिक जीवन में समभाव बनाकर चलने वाले एक सफल Mentor के रूप में इनकी छवि विख्यात है, धन्य है, हम सब, जो ऐसे गुरुजनों के सानिध्य में रहकर प्रभु भक्ति के आनन्द को अनुभव कर रहे हैं।

Please watch to know more details about Nitin Ji.

यदि आप हमारे मिशन “घर घर मंदिर हर मन मंदिर” में योगदान देना चाहते हैं, तो कृपया दान करने के लिए यहां क्लिक करें Donate Now