1minute ka gyan
सुनो एक मिनट में ऐसा ज्ञान, जो सरलता से सिखा दे जीवन जीने का विज्ञान, प्रत्येक रविवार और गुरुवार सुबह 10 बजे।
“वन मिनट वीडियो ” गोलोक एक्सप्रेस के द्वारा ली गई अनोखी पहल है। जिसमें खुशी क्या है? खुशी और आनंद में अंतर? सम्पूर्ण स्वास्थ्य और संपूर्ण खुशी? आत्मा क्या है? क्या भगवान है? भगवान के रास्ते पर लॉजिक क्यों ना लगाएं ? इत्यादि विषयों पर डॉ निखिल जी द्वारा साधारण तरीके से चर्चा की गई है।वैसे तो यह ज्ञान सबके लिए है, परन्तु जिन लोगों के पास समय की कमी होती है, वे सत्सगं नहीं सुन सकते या शास्त्र नहीं पढ़ सकते, वे लोग इनका भरपूर लाभ उठा सकते हैं। और अपने जीवन को सुखमय और शांत बना सकते हैं।ये विडियोज़ हम गोलोक एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर, इंस्टाग्राम, ट्विटर और गोलोक एक्सप्रेस के फेसबुक पेज पर भी देख सकते हैं।ये विडियोज़ गोलोक एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर हर वीरवार और रविवार को अपलोड होती हैं।
आइए इन वीडियोज़ को ध्यान से देखे , सुनें और अपने जीवन में उतार कर, जीवन को सुखमय और सरल बनाएं।
।। श्रीमद् भगवद् गीता की जय।।